गरबा में शामिल होने के लिए पहुंचे सीएम पर फेंकी पानी की बोतल

सीएम के ऊपर बोतल फेंकने की घटना होते ही पंडाल में अफरा-तफरी मच गई।;

Update: 2022-10-02 09:20 GMT

नई दिल्ली। राज्य के भीतर होने वाले विधानसभा चुनाव के सिलसिले में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जब खोडलधाम मंदिर में आयोजित किए जा रहे गरबा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे तो इस दौरान किसी ने उनके ऊपर पानी से भरी प्लास्टिक की बोतल फेंक दी। हालांकि फेंकी गई यह बोतल मुख्यमंत्री को नहीं लगी और उनके ऊपर से होते हुए दूर जा गिरी। सीएम के ऊपर बोतल फेंकने की घटना होते ही पंडाल में अफरा-तफरी मच गई। भीड़ ज्यादा होने की वजह से इस बात का पता नहीं चल सका कि आखिर बोतल किसने फैंकी है।

रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीते दिन गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे। शनिवार को खोडलधाम मंदिर में आयोजित किए जा रहे गरबा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मौके पर पहुंचे तो इसी दौरान उनके ऊपर किसी ने प्लास्टिक की बोतल फेंक दी। हालांकि मुख्यमंत्री केजरीवाल को निशाना बनाते हुए फेंकी गई यह बोतल सीएम को नहीं लगी और उनके ऊपर से होते हुए दूसरी तरफ जा गिरी।

पंडाल में भीड़ ज्यादा होने की वजह से इस बात का पता नहीं चल सका कि आखिरकार सीएम के ऊपर बोतल फेंकने वाला कौन है।

Tags:    

Similar News