बैंकॉक में मिले मोहम्मद यूनुस को PM मोदी ने दी वार्निंग- माहौल खराब...

उन्होंने प्रोफेसर यूनुस के भारत के साथ सकारात्मक संबंधों की इच्छा को भी रेखांकित किया।;

Update: 2025-04-04 09:19 GMT

नई दिल्ली। बैंकॉक में मिले बांग्लादेश की अंतिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सलाह देते हुए कहा है कि वह माहौल खराब करने वाली बयान बाजी से बाज आयें और सीमा पर सख्ती के साथ अवैध घुसपैठ को रोकने का काम करें।

शुक्रवार को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस से मुलाकात हुई है। बंगलादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना सरकार के सत्ता से बेदखल होने के बाद भारत और बांग्लादेश के इन दोनों शीर्ष नेताओं की यह पहली मुलाकात थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मोहम्मद यूनुस के साथ हुई मुलाकात को लेकर भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से लोकतांत्रिक, स्थिर, शांतिपूर्ण, प्रगतिशील और समावेशी बांग्लादेश के प्रति अपना समर्थन जताया है। उन्होंने प्रोफेसर यूनुस के भारत के साथ सकारात्मक संबंधों की इच्छा को भी रेखांकित किया।

इस दौरान प्रधान मंत्री ने मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस से अपील करते हुए कहा है कि माहौल खराब करने वाली बयान बाजी से बचा जाए और सीमा पर सख्ती से अवैध घुसपैठ को रोका जाए, जिससे सीमा सुरक्षा को कायम रखा जा सकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान बांग्लादेश में हिंदू एवं अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर भी बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के सामने अपनी चिंता जाहिर की।Full View

Tags:    

Similar News