मुकेश अंबानी के घर के बाहर इस पुलिसकर्मी रखा था बम- जमानत से इंकार

उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर जिलेटिन विस्फोटक छडे लगाने की साजिश में पूर्व पुलिसकर्मी ही शामिल था

Update: 2022-03-27 06:38 GMT

नई दिल्ली। देश के जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर जिलेटिन विस्फोटक छडे लगाने की साजिश में पूर्व पुलिसकर्मी ही शामिल था। उसी ने ही मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया के बाहर बम रखे थे, जिसके चलते नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी अदालत ने पूर्व पुलिसकर्मी को जमानत देने से इनकार कर दिया है।

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी अदालत की ओर से माना गया है कि देश के जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास के पास स्कॉर्पियो कार के भीतर मिली जिलेटिन विस्फोटक छडे लगाने की साजिश में पूर्व पुलिसकर्मी विनायक शिंदे शामिल था। अदालत ने पूर्व पुलिसकर्मी को जमानत देने से इनकार करते हुए कहा है कि विनायक शिंदे एक बर्खास्त पुलिसकर्मी है और उद्योगपति के घर के बाहर बम मिलना उसके अपराध की गंभीरता को बढ़ाता है।

अदालत ने कहा है कि विनायक शिंदे के खिलाफ लगाए गए आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए हैं। आरोपी की भूमिका और अपराध में उसकी संलिप्तता को देखते हुए उसे जमानत नहीं दी जा सकती है।

Tags:    

Similar News