ऐसे बनेगा बिना परीक्षा के दसवीं का रिजल्ट
शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि दसवीं का परीक्षाफल सीबीएसई द्वारा तैयार की गई एक वैकल्पिक पद्धति के अनुसार जारी किया जाएगा।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री के साथ हुई बैठक के बाद शिक्षा मंत्री की ओर से दिये गये निर्देशों के उपरांत देश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई की दसवीं की परीक्षाएं रद्द कर दी है और 12वीं की परीक्षा आगे के लिए टाल दी गई है। आगामी 1 जून को हालातों की समीक्षा करने के बाद बारहवी कक्षा के नए परीक्षा कार्यक्रम पर फैसला लिया जाएगा।
शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि दसवीं का परीक्षाफल सीबीएसई द्वारा तैयार की गई एक वैकल्पिक पद्धति के अनुसार जारी किया जाएगा। अगर कोई छात्र इस पद्धति के माध्यम से मिले अंकों से असंतुष्ट रहता है तो उसे बाद में मौका दिया जाएगा। हालात ठीक होने पर उसकी परीक्षा कराई जाएगी। जिसमें असंतुष्ट छात्र अपने नंबर सुधार सकते हैं। दरअसल कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले साल भी सीबीएसई को अधबीच में ही 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं ्थामनी पड़ी थी। बारहवीं कक्षा के कई प्रश्नपत्र नहीं हो सके थे। शेष बचे कुल 83 विषयों की परीक्षाओं में से 29 मुख्य विषयों की गई परीक्षाएं ली गई थी। शेष 54 विषयों का ग्रेडिंग से मूल्यांकन किया गया था। इंटरनल एसेसमेंट, प्रोजेक्ट वर्क और असाइनमेंट वर्क के आधार पर इन विषयों का रिजल्ट तैयार किया गया था। संभावना है कि सीबीएसई इस वर्ष 10वीं का परीक्षाफल इंटरनल एसेसमेंट, प्रोजेक्ट वर्क और असाइनमेंट वर्क के आधार पर जारी कर सकती है।
गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमण के दिनों दिन बढ रहे मामलों को देखते हुए विभिन्न राज्यों के शिक्षा बोर्डो द्वारा दसवी और बारहवीं की परिक्षाएं या तो स्थगित कर दी गई है अथवा रदद कर दी गई है। हालातों को देखते हुए पहले से ही सीबीएसई की दसवी और बारहवीं की परीक्षाओं को स्थगित किये जाने की संभावनाये जताई जा रही थी।