सुरक्षा में हुई चूक-कार पर फेंका झंडा राहुल के मुंह पर लगा- किया शीशा बंद

मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा करने के लिए राहुल गांधी लुधियाना में आयोजित रैली में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।

Update: 2022-02-07 11:08 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब पंजाब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सुरक्षा में चुक होने का मामला सामने आया है। सीएम की घोषणा को लेकर लुधियाना आए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कार पर झंडा फेंका गया जो सीधा राहुल गांधी के मुंह पर जाकर लगा। अचानक हुए इस घटनाक्रम से बुरी तरह सकते में आए राहुल गांधी ने तुरंत ही कार का शीशा बंद कर लिया।

दरअसल पंजाब में मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा करने के लिए राहुल गांधी लुधियाना में आयोजित रैली में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। हलवारा एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वहां से होटल जाते समय रास्ते में कार्यकर्ताओं को सड़क पर खड़ा हुआ देखकर राहुल गांधी उनका अभिवादन करने लगे। उस समय होटल जा रहे राहुल गांधी ने अपनी कार का शीशा खोल रखा था। इसी बीच किसी व्यक्ति ने उनकी कार के ऊपर झंडा फेंक दिया जो राहुल गांधी के मुंह पर जाकर लगा। हालांकि अचानक हुए इस घटनाक्रम से सकते में आए राहुल गांधी ने तुरंत अपना बचाव करते हुए अपनी कार का शीशा बंद कर लिया। इस घटना के बाद सुरक्षाकर्मी सतर्क हुए। बताया जा रहा है कि बाद में पुलिस की ओर से की गई जांच में पता चला कि कार के ऊपर झंडा फेंकने वाला व्यक्ति एनएसयूआई का वर्कर था, जिसने जोश में आकर झंडा फेंक दिया था। आरोपी ने बताया है कि उसकी राहुल गांधी को नुकसान पहुंचाने की कोई मंशा नहीं थी। इसी वजह से पूरे मामले की पुलिस को शिकायत नहीं की गई है।

Tags:    

Similar News