आमिर खान के गृह प्रवेश पर मचा बवाल होम मिनिस्टर ने कहीं यह बात
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बॉलीवुड अभिनेता के इस विज्ञापन पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि किसी को भी किसी की भावनाएं आहत करने की इजाजत नहीं है।
नई दिल्ली। निजी बैंक के विज्ञापन में पत्नी के साथ अपने घर प्रवेश करने के बजाय ससुराल में गृह प्रवेश करने के मामले में अभिनेता आमिर खान बुरी तरह से घिर गए हैं कुछ लोगों द्वारा स्वंभू परफेक्शनिस्ट करार दिये गये आमिर खान के गृह प्रवेश को लेकर अब बवाल खड़ा हो गया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बॉलीवुड अभिनेता के इस विज्ञापन पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि किसी को भी किसी की भावनाएं आहत करने की इजाजत नहीं है।
दरअसल सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान का एक विज्ञापन वीडियो वायरल हो रहा है। निजी बैंक के इस विज्ञापन में आमिर खान के साथ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी नजर आ रही है। आमिर खान शादी करने के बाद दुल्हन को अपने घर ले जाकर उसका वहां पर गृह प्रवेश कराने के बजाय खुद घर जमाई के रूप में ससुराल में गृह प्रवेश करते नजर आ रहे हैं।
भारतीय संस्कृति के एकदम विपरीत बने इस विज्ञापन पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा है कि आमिर खान को विवादित फिल्में और विज्ञापन बनाने की आदत सी हो गई है। मेरे पास निजी बैंक के इस विज्ञापन की शिकायत आई है। इसके बाद निजी बैंक के लिए किए गए इस विज्ञापन को मैंने भी देखा है।
उन्होंने आमिर खान से कहा है कि वह भारतीय परंपराओं एवं रीति-रिवाजों को ध्यान में रखकर ही विज्ञापन के अलावा फिल्में करें। क्योंकि आमतौर पर आमिर खान के ऐसे मामले सामने आते रहते हैं जिसमें भारतीय परंपरा, रीति-रिवाजों और देवी-देवताओं को लेकर उल्टे सीधे काम किए गए होते हैं।
तोड़ मरोड़कर अभिनय करने से धर्म विशेष की भावनाएं आहत होती है।