चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मी को चालक ने कार से रौंदा-मौके से फरार

पुलिसकर्मी को एक कार चालक ने तेजी के साथ टक्कर मारकर रौंद दिया और मौके से फरार हो गया।

Update: 2021-08-14 13:20 GMT

नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के पर्व के मद्देनजर चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मी को एक कार चालक ने तेजी के साथ टक्कर मारकर रौंद दिया और मौके से फरार हो गया। घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिसकर्मी को रौंदकर फरार हुए चालक की पुलिस द्वारा सरगर्मी के साथ तलाश की जा रही है।


Full View


दरअसल मामला पंजाब के पटियाला का है जहां स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सामने से आ रही कार को एक पुलिसकर्मी ने रुकने का इशारा किया। चालक ने कार की स्पीड कम करने के बजाए उसकी रफ्तार बढ़ा दी। वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि कार चालक कुछ दूर तक जांच के लिए रोकने वाले पुलिसकर्मी को अपनी कार से टक्कर मारने के बाद उसे घसीटता हुआ ले जाता है और फिर उसे रौंदते हुए वहां से निकल जाता है। कार के नीचे रौंदे जाने की वजह से पुलिसकर्मी घायल हो जाता है। सरेआम सड़क पर हुई इस घटना का वीडियो लोगों को दहशत में डाल देने वाला है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पटियाला के उप पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा ने कहा है कि चेकिंग से बचने के लिए कार चालक ने पुलिस वाले के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। इस घटना में घायल पुलिस वाले का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने कार के बारे में जानकारी जुटा ली है और आगे की जांच पड़ताल की जा रही है। अब इस मामले में पुलिस कर्मी को घायल कर फरार हुए कार चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि कार चालक को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर मौजूदा समय में पुलिस जगह-जगह सुरक्षा की जांच कर रही है। लेकिन पुलिस की सुरक्षा जांच के दौरान हुई इस घटना ने सबको हैरत में डाल दिया है।


Full View


Tags:    

Similar News