शाहीन बाग़ नहीं तो सीलमपुर ही सही- जमकर गरज रहा बुलडोजर

सड़कों पर नागरिकों द्वारा किए गए अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की नजरें पूरी तरह से टेढ़ी हो गई है

Update: 2022-05-11 10:16 GMT

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की सड़कों पर नागरिकों द्वारा किए गए अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की नजरें पूरी तरह से टेढ़ी हो गई है। लगातार एक्शन में नजर आ रहे दिल्ली नगर निगम की टीम शाहीन बाग एवं न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के बाद आज बुलडोजर लेकर नार्थ दिल्ली में पहुंची हैं। अतिक्रमण हटाने के लिए आज नार्थ ईस्ट दिल्ली के सीलमपुर में अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। काफी भीड़भाड़ वाले इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने से अवैध कब्जा किए बैठे लोगों में हड़कंप मच गया है।

बुधवार को दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की टीम बुलडोजर का अमला लेकर राजधानी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में पहुंची हैं। ईस्ट दिल्ली के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा है कि जब जहांगीरपुरी में बुलडोजर चलाया गया था उसी समय नागरिकों की शिकायतें आनी शुरू हो गई थी कि उन्हें खुली हुई सड़के चाहिए। मंगलवार को हमने राजधानी दिल्ली के नंदनगरी और सुंदर नगरी इलाके में बुलडोजर चलाया था।

बुधवार को द्वारका के साथ-साथ न्यू सीलमपुर में अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि इसी के साथ आज नजफगढ़ और मधु विहार समेत दिल्ली के कई इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही होगी।

Tags:    

Similar News