अस्पताल में लगी आग- कई सामान जलकर हुए खाक
दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल में सोमवार को आग लगने से कई कीमती सामान जलकर खाक हो गए।;
नयी दिल्ली। दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल में सोमवार को आग लगने से कई कीमती सामान जलकर खाक हो गए।
घटना में किसी व्यक्ति के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक यह घटना प्रथम तल पर आपातकालीन वार्ड के सेमिनार रूम में हुई। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस प्रकार एक बड़ा हादसा टल गया
दिल्ली फायर सर्विस को आग लगने की इस घटना की सूचना रात 12:20 बजे मिली। सूचना मिलते ही दमकल की छह गाड़ियां मौके पर रवाना कर दी गईं। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस प्रकार एक बड़ा हादसा टल गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है
वार्ता