नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर तलब किया गया है। जिसके चलते 8 जून को कांग्रेस के दोनों नेताओं से ईडी द्वारा पूछताछ की जाएगी। कांग्रेस नेताओं को भेजे गये समन को लेकर कांग्रेस नेता एवं वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि हम झुकेंगे नहीं, बल्कि सामना करेंगे। सोनिया गांधी खुद चलकर ईडी के दफ्तर जाएगी और वहां पर पूछे जाने वाले सभी सवालों का जवाब देगी।
बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर समन जारी करते हुए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ साथ उनके पुत्र एवं पार्टी सांसद राहुल गांधी को भी पूछताछ के लिए तलब किया है। आगामी 8 जून को ईडी द्वारा कांग्रेस के दोनों आला नेताओं से पूछताछ की जाएगी। गांधी परिवार के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की ओर से जारी किए गए समन के बाद अब सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है।
कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने समन के खिलाफ मोर्चा संभाल लिया है। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि नेशनल हेराल्ड मामले में सोची समझी साजिश के अंतर्गत कांग्रेस नेता सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से नोटिस भेजा गया है। लेकिन समन भेजे जाने से हम डरेंगे नहीं और झुकेंगे भी नहीं। सीना ठोककर इस लड़ाई को मुस्तैदी के साथ लड़ेंगे।