इस राज्य में लग गया संपूर्ण लॉकडाउन- सब कुछ बंद, केवल यह चालू

कोरोना वायरस के संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को थामने के लिए तमिलनाडु में आज से लागू किए गए संपूर्ण लॉकडाउन

Update: 2022-01-09 06:36 GMT

नई दिल्ली। तीसरी लहर के रूप में तेजी के साथ आ रहा कोरोना का संक्रमण अब पाबंदियों के दायरे को संपूर्ण लॉकडाउन में तब्दील करने लगा है। कोरोना वायरस के संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को थामने के लिए तमिलनाडु में आज से लागू किए गए संपूर्ण लॉकडाउन ने लोगों की गतिविधियों को थामकर रख दिया है।

रविवार से शुरू हुए संपूर्ण लॉकडाउन के अंतर्गत तमिलनाडु के भीतर सभी स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, बाजार, मॉल, स्पा, जिम और बाजार सब कुछ बंद पड़े हैं। हालाकि आवश्यक सेवाओं को ही संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान गतिविधियों की अनुमति दी गई है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने 5 जनवरी को इस बात की घोषणा की थी कि 6 जनवरी से कोरोना के बढ़ते मामलों को थामने के लिए रात 10.00 बजे से सवेरे 5.00 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। इसके साथ ही रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लागू करने की घोषणा भी मुख्यमंत्री की ओर से की गई थी। आज रविवार को चालू हुए संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान राज्य में केवल मेडिकल स्टोर, दूध वितरण, समाचार पत्र, पेट्रोल पंप, एटीएम तथा माल ढुलाई जैसी आवश्यक सेवाओं को ही अपनी गतिविधियां जारी रखने की अनुमति दी गई है। लॉकडाउन के दौरान ई-कॉमर्स सेवाओं की अनुमति भी पूरी तरह से प्रतिबंधित है, जबकि रेस्टोरेंट को सवेरे 7.00 बजे से रात 10.00 बजे तक खाना डिलीवर करने की सेवाएं और टेकअवे प्रदान करने की सरकार की ओर से अनुमति दी गई है। तमिलनाडु में नाइट कर्फ्यू के दौरान एवं रविवार को पूर्ण लॉकडाउन के तहत एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन तक पहुंचने के लिए लोगों को यात्रा के लिए वैध टिकट दिखाना होगा।



Tags:    

Similar News