मंगोलपुरी एवं न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में दहाड़ रहा है बुलडोजर- तोड़ी दुकाने

बीते दिन खाली हाथ वापस लौटे बुलडोजर आज राजधानी के मंगोलपुरी एवं न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे हुए हैं

Update: 2022-05-10 07:24 GMT

नई दिल्ली। राजधानी के शाहीन बाग से बीते दिन खाली हाथ वापस लौटे बुलडोजर आज राजधानी के मंगोलपुरी एवं न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे हुए हैं। अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे बुलडोजरों ने अवैध दुकानों को तोड़ना शुरू कर दिया है। मामला थमता हुआ नहीं देख अब दुकानदारों ने भी खुद अपने अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया है।

मंगलवार को दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की टीम बुलडोजरो को साथ लेकर राजधानी के मंगोलपुरी एवं न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में नागरिकों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए पहुंची हुई है। दोनों ही कालोनियों में पहुंची नगर निगम की टीम ने बुलडोजर की सहायता से अवैध दुकानों को तोड़ना शुरू कर दिया है। नगर निगम के कड़े तेवर देखते हुए अब दुकानदार भी अपने द्वारा किए गए अतिक्रमण को खुद ही तोड़ने में लग गए हैं।

पटरी दुकानदारों के अतिक्रमण को हटाने के बाद अब बुलडोजर नागरिकों द्वारा घरों के बाहर किए गए अतिक्रमण को जमींदोज करने में लगे हुए हैं। घरों के बाहर बनी पार्क की बाउंड्री और अन्य निर्माण को तोड़ा जा रहा है। जिन लोगों ने घरों के बाहर सड़क पर रेलिंग लगाकर सरकार की जमीन पर कब्जा कर लिया था। उसे बुलडोजर से जमीदोज कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की टीम इलाके के कई हिस्सों में 4 मई से 13 मई तक अतिक्रमण हटाओ अभियान का पहला चरण चला रही है। इसी के चलते सोमवार को नगर निगम की टीम शाहीन बाग इलाके में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची थी, लेकिन वहां पर लोगों के भारी विरोध के कारण टीम को अतिक्रमण हटाए बगैर वापस लौटना पड़ा था।

Tags:    

Similar News