गैंगस्टर की प्रॉपर्टी पर चलेगा बुलडोजर- ध्वस्त होंगी इतनी दुकानें

पुलिस का नोटिस मिलते अनेक दुकानदार रातों-रात अपना सामान निकालकर दुकानों को खाली करके चले गए हैं।

Update: 2022-09-30 07:07 GMT

नई दिल्ली। नशा तस्करों के साथ-साथ गैंगस्टर की कमर तोड़ने के लिए ताबड़तोड़ कार्यवाही करने में लगे प्रशासन द्वारा अब गैंगस्टर की अवैध रूप से अर्जित प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलाने की तैयारियां पूरी कर ली गई है। कालका रोड पर महर्षि बाल्मिकी ट्रस्ट की जमीन पर कब्जा करते हुए अवैध रूप से बनाई गई 44 दुकानों के दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। पुलिस का नोटिस मिलते अनेक दुकानदार रातों-रात अपना सामान निकालकर दुकानों को खाली करके चले गए हैं।

हरियाणा के गुरुग्राम स्थित भोंडसी जेल में बंद महर्षि बाल्मीकि ट्रस्ट के प्रधान और नामचीन बदमाश सुनील आलू गैंग की कमर तोड़ने के लिए प्रशासन ने अब उसके द्वारा अवैध रूप से कब्जाई गई जमीन पर बनाई गई दुकानों को ध्वस्त करने की तैयारियां कर ली गई है। बगैर नक्शा पास कराए अवैध तरीके से बनाई गई दुकाने पगड़ी लेकर लोगों को किराए पर दे दी गई है। पुलिस ने अब इन दुकानों को ध्वस्त करने का बीड़ा उठाया है और दुकानदारों को अपनी दुकान खाली करने का नोटिस दिया गया है।

प्रशासन के नोटिस मिलते ही गैंगस्टर की दुकानों में कारोबार करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। हालात ऐसे हो चले हैं कि कई दुकानदार रातों-रात दुकानें खाली कर अपना सामान निकाल कर चले गए हैं। 

Tags:    

Similar News