बोली AAP- LG की केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी अंबेडकर मुद्दे..

Update: 2024-12-21 11:28 GMT

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा दारू नीति घोटाला मामले को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक के खिलाफ ED को दी गई मुकदमा चलाने की मंजूरी को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मुद्दे से ध्यान हटाने वाला कदम करार दिया है।

शनिवार को आम आदमी पार्टी ने लेफ्टिनेंट गवर्नर की ओर से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दारू घोटाला मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय को मुकदमा चलाने के लिए दी गई मंजूरी को डॉक्टर अंबेडकर मुद्दे से ध्यान हटाने वाला कदम करार दिया है। दिल्ली सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहे चुके मनीष सिसोदिया ने कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय केजरीवाल पर मुकदमा चलाने के लिए उपराज्यपाल की ओर से दी गई मंजूरी की कॉपी क्यों नहीं दिखाई दिख रही है? उन्होंने कहा है कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा और उसके कारिंदों को जुमलेबाजी बंद करनी चाहिए।

Full View


Similar News