मामूली कहासुनी में युवकों से मारपीट कर की फायरिंग- सनसनी फैली

मौके पर गन शॉट क्लियर करने के लिये एफएसएल टीम पहुंची और साक्ष्य जुटाये जा रहे हैं।;

Update: 2024-04-09 10:26 GMT

अलवर। राजस्थान में अलवर के सदर थाना क्षेत्र में भूगोर तिराहे पर मामूली कहासुनी में हुए विवाद में गाड़ी सवार आधा दर्जन युवकों ने दुकान पर बैठे युवकों से मारपीट कर फायरिंग कर दी जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।

पीड़ित यशराज मीणा ने बताया की सुबह के समय वह अपने मित्रों के साथ सैर करने के बाद सभी चाय की दुकान पर बैठे थे। तभी मनीष मीणा अरुण सूरज और अन्य करीब दो से तीन युवक आये और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पर उन्होंने यशराज मीना पर फायर कर दिया। फायर चूक होने के कारण किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लाठी-डंडों की मारपीट से हेमंत मीणा के हाथ की हड्डी टूट गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाये।

उपपुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ पूनम ने बताया कि इस मामले की जांच में राउंडअप के लिये तीन टीमें लगा दी हैं। मौके पर गन शॉट क्लियर करने के लिये एफएसएल टीम पहुंची और साक्ष्य जुटाये जा रहे हैं। जल्दी आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा।

Tags:    

Similar News