ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से टकराई ट्रेन-एक में लगी आग-दो ड्राइवरों..

Update: 2025-04-01 04:32 GMT

रांची। साहिबगंज में हुए एक बड़े रेल हादसे में दो मालगाड़ियों के बीच सीधी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद एक मालगाड़ी में आग लग गई। इस हादसे में दो लोको पायलट की मौत हो गई है। रेल गाड़ियों की सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ के चार जवानों को घायलावस्था में ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मंगलवार की तड़के तकरीबन 3:00 बजे झारखंड के साहिबगंज में हुए एक बड़े हादसे में दो मालगाड़ियों के बीच सीधी टक्कर हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब एक मालगाड़ी ट्रैक पर खड़ी हुई थी। इसी दौरान इसी ट्रैक पर दूसरी मालगाड़ी आ गई। जिसके चलते दोनों माल गाड़ियों की आपस में सीधी टक्कर हो गई।

टक्कर के बाद कोयला लदी मालगाड़ी में आग लग गई और कई बोगियां ट्रैक से उतर गई। इस हादसे में पश्चिम बंगाल के रहने वाले बीएस माॅल तथा बोकारो निवासी लोको पायलट अंबुज महतो की मौत हो गई है। हादसे में घायल हुए सीआईएसएफ के चार जवानों को ट्रीटमेंट के लिए बरहेट के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का इलाज चल रहा है।

ट्रेन हादसा होने की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां कोयला लदी मालगाड़ी में लगी आग पर काबू पाने में जुट गई। रेलवे अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।

Full View


Similar News