जिम करने निकले दसवीं के स्टूडेंट का सीने में गोली मारकर मर्डर

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।;

Update: 2025-04-02 09:49 GMT

मेरठ। जिम जाने के लिए घर से निकले दसवीं के स्टूडेंट की गोली मार कर हत्या कर दी गई। ग्लोबल सिटी के पास कब्रिस्तान वाले रास्ते पर सीने में गोली लगा शव मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर एक तमंचा भी पड़ा मिला है। परिजन स्टूडेंट की हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

महानगर की थाना गंगानगर पुलिस को मंगलवार की देर रात जानकारी मिली कि इलाके की ग्लोबल सिटी कॉलोनी के पास कब्रिस्तान की तरफ जाने वाले रास्ते पर एक लड़के की लाश पड़ी हुई है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को वहां पर एक किशोर का शव पड़ा हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने सीधा किया तो उसके सीने पर गोली लगी हुई थी और एक पैर से भी बुरी तरह से खून बह रहा था। लाश के नजदीक में 315 बोर का तमंचा पडा हुआ था।

लाश मिलने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। घटना स्थल पर पहुंचे अब्दुल्लापुर के लोगों ने मृतक की पहचान दसवीं के स्टूडेंट प्रशांत के रूप में की और बताया कि उसने इसी साल दसवीं के एग्जाम दिए थे।

पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि वह जिम जाने की बात कहकर देर शाम अपने घर से निकला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

बुधवार को एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने कहा है कि प्रथम दृष्टया यह मामला सुसाइड का लग रहा है, क्योंकि घटना स्थल से जो तमंचा मिला है उस पर बाबा लिखा हुआ था। प्रशांत के मोबाइल की लोकेशन और कॉल डिटेल कंगाली जा रही है।

उन्होंने बताया है कि आज पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरा की फुटेज चेक कर रही है। परिजनों से भी इस बात की जानकारी प्राप्त की जा रही है कि कहीं प्रशांत की किसी से कोई रंजिश तो नहीं थी।Full View

Tags:    

Similar News