छत पर बने कमरे में सो रहा युवक मिला लहूलुहान- परिजनों में कोहराम

युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।;

Update: 2025-04-02 09:35 GMT

मुजफ्फरनगर। मकान की छत पर बने कमरे में सोए युवक का शव ख़ून से लथपथ हालत में मिलने पर परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। शव मिलने की जानकारी प्राप्त होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है। युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।


बुधवार को जानसठ क्षेत्राधिकारी यतेंद्र नागर की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव राजपुर कलां में रहने वाला 25 वर्षीय सन्नी रोजाना की तरह बीती रात अपने मकान की छत पर बने कमरे में सोने के लिए गया था।

बुधवार की सवेरे जब सन्नी की बहन उसे उठाने के लिए कमरे में पहुंची तो वहां सन्नी की लाश खून से लथपथ हालत में पड़ी हुई थी और उसकी आंख के ऊपर गहरी चोट का निशान था।


भाई को लहूलुहान पड़ा हुआ देखकर बहन की जोरदार चीख निकली, जिसे सुनकर घबराए परिवार तथा आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची जानसठ कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच पड़ताल में सन्नी की हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी यह बात स्पष्ट नहीं हो सकी है कि आखिर हत्या का क्या कारण रहा है और इसमें कौन शामिल हो सकता है? जानसठ पुलिस क्षेत्राधिकारी यतेंद्र नागर ने कहा है कि पुलिस आसपास के लोगों से इस मामले की बाबत पूछताछ कर रही है।Full View

Tags:    

Similar News