वाह जी वाह पुलिस के भी गजब ठाठ- जाम छलका रहे गंगा घाट

जिन्हे हरिद्वार की शहर कोतवाली के रोडी बेलवाला इलाके के गंगा घाट का होना बताया जा रहा है।

Update: 2023-06-15 06:58 GMT

हरिद्वार।‌ उत्तराखंड पुलिस के भी गजब के ठाठ हैं, दूसरों को तीर्थनगरी में दारू पीने और अन्य नशीले पदार्थों के सेवन से रोकने वाले पुलिसकर्मी गंगा किनारे घाट पर पहुंचकर नहाने के साथ-साथ जाम भी छलका रहे हैं। तीर्थ नगरी के गंगा घाट पर नहाते समय किनारे बैठकर जाम छलका रहे पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल होने पर पुलिस की कार्यशैली पर प्रशन चिन्ह लगने शुरू हो गए हैं। दरअसल तीर्थ नगरी हरिद्वार की गंगा और उसके घाटों के साथ साथ मंदिरों की पवित्रता बनाए रखने के लिए अनेक मंदिरों में पाश्चात्य संस्कृति के कपड़े पहन कर पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचने पर पाबंदी लगाई जा रही है। उधर पुलिस और प्रशासन की भी यह कोशिश है कि गंगा घाट और अन्य पवित्र स्थानों पर दारू और अन्य नशीले पदार्थ नहीं बिक सके। शासन की ओर से भी तीर्थ नगरी की पवित्रता बरकरार रखने के लिए तीर्थ नगरी से बाहर ही दारू के ठेके स्थापित किए गए हैं। दारू के शौकीनों को कई किलोमीटर की दूरी तय करते हुए बाहरी इलाकों में खुली शराब की दुकानों से दारू खरीद कर पीनी पड़ती है।


इसके बावजूद जब तीर्थ नगरी की पवित्रता और सुरक्षा का जिम्मा थामने वाली पुलिस ही गंगा और उसके घाटों की पवित्रता को भंग करने में लग जाए तो तीर्थ नगरी का भगवान ही मालिक हो सकता है। सोशल मीडिया पर एक फोटो एवं वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं। जिन्हे हरिद्वार की शहर कोतवाली के रोडी बेलवाला इलाके के गंगा घाट का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक एक पुलिसकर्मी नहाने के लिए रोड़ी बेलवाला स्थित गंगा घाट पर पहुंचता है। कपड़े उतारने के बाद घाट पर बनी सीढ़ियों पर बैठा सिपाही आराम के साथ बोतल निकालता है और उसमें भरी दारू गिलास में उड़ेल कर उसे अपने हलक के नीचे उतारने लगता है। तीर्थ नगरी में अपने पापों को धोने के लिए गंगा स्नान के लिए आए श्रद्धालुओं ने जब पुलिसकर्मी को सरेआम गंगा घाट पर दारू का गिलास अपने हलक से नीचे उतारते देखा तो उन्होंने इसका वीडियो एवं फोटो निकालकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घाट पर दारु पी रहे पुलिस कर्मी स्थानीय लोगों ने पकड़ा और पुलिस को मामले की जानकारी दे दी। अब पुलिसकर्मी की इस कार्यशैली को लेकर पूरी पुलिस की निष्ठा पर सवाल उठाए जा रहे हैं।Full View

Tags:    

Similar News