वकील के मर्डर को लेकर बवाल- सड़क पर आगजनी व नारेबाजी- छावनी बना..
कचहरी के आसपास भी बड़ी संख्या में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों की तैनाती की गई है।
प्रयागराज। राइफल की बट और राॅड से पीट-पीट कर वकील की हत्या किए जाने से गुस्साए वकीलों ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का एलान करते हुए सड़क पर नारेबाजी की और टायर जलाकर प्रदर्शन किया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस को अलर्ट मोड पर करते हुए कचहरी के आसपास पुलिस और RAF के जवान तैनात कर दिए गए हैं।
शुक्रवार को वकील की मौत पर अधिवक्ताओं द्वारा किए गए हंगामे को लेकर कचहरी परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। कचहरी के आसपास भी बड़ी संख्या में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों की तैनाती की गई है।
उल्लेखनीय है कि प्रयागराज में वकील अखिलेश शुक्ला और गुड्डू की हमलावरों द्वारा राइफल की बट और लोहे की राॅड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। हमलावरों ने उनके पैर में गोली भी मारी, रविवार की देर रात अंजाम दी गई इस घटना के विरोध में अधिवक्ताओं ने गुस्से में आकर शुक्रवार को न्यायिक कार्य से विरक्त रहने का ऐलान किया था।
सुबह कचहरी पहुंचे वकीलों ने कामकाज नहीं किया और 1 घंटे तक नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतरकर विरोध में टायर जलाकर प्रदर्शन किया।
अब इस मामले को लेकर 4:00 बजे वकीलों की बैठक बुलाई गई है, इसके बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। वकीलों के हंगामे को लेकर कचहरी परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। कचहरी के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों की अधिकारियों द्वारा तैनाती की गई है।