प्रेम प्रसंग को लेकर तीखी नोकझोंक के बाद हिंसा में दो लोगों की मौत

दो समूहों के बीच हुई हिंसा में महाराष्ट्र के सांगली जिले की जाट तहसील के उमादी में दो युवकों की मौत हो गयी

Update: 2022-03-09 15:04 GMT

सांगली। महाराष्ट्र के सांगली जिले की जाट तहसील के उमादी में दो समूहों के बीच हुई हिंसा में दो युवकों की मौत हो गयी जबकि एक घायल हो गया।

पुलिस ने कहा कि झड़प के पीछे प्रेम प्रसंग की संभावना है। घटना मंगलवार की रात की है जब पीड़ित जाट तहसील से दो किलोमीटर दूर अहमदनगर-वीजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ढाबे पर खाना खाने गये थे और आरोपियों तथा पीड़ितों के बीच प्रेम प्रसंग को लेकर तीखी नोकझोंक हुई जिसमें आरोपियों ने धारदार हथियारों से पीड़ितों की हत्या कर दी। मृतकों की पहचान गुंडा उर्फ ​​मडगोंडा नागप्पा बागली 21 वर्ष और संतोष राजकुमार माली 21 वर्ष के रूप में हुई है। घायल का इलाज सोलापुर के अस्पताल में किया गया। इस मामले में पुलिस ने सात संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।

वार्ता

Tags:    

Similar News