मालिक द्वारा की गई बेइज्जती से परेशान युवक ने छठे माले से लगाई छलांग
मालिक द्वारा की गई बेइज्जती और उत्पीड़न से परेशान हुए युवक ने निर्माणाधीन बिल्डिंग के छठे माले से छलांग लगाते हुए...
पुणे। मालिक द्वारा की गई बेइज्जती और उत्पीड़न से परेशान हुए युवक ने निर्माणाधीन बिल्डिंग के छठे माले से छलांग लगाते हुए सुसाइड कर लिया है। मौत को गले लगाने से पहले नौकर ने मोबाइल में एक वीडियो रिकॉर्ड किया और अपने मालिक पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
शुक्रवार को महाराष्ट्र के पुणे थाना क्षेत्र के कोड़वा इलाके में रहने वाले 25 वर्षीय युवक तोहिद मोहम्मद शेख ने निर्माणाधीन बिल्डिंग के छठे माले से कूद कर सुसाइड कर लिया है।अपनी जान देने से पहले युवक ने मोबाइल फोन में एक रेडियो वीडियो बनाया और बताया कि वह अरबाज वली के यहां ड्राइवर और सुपरवाइजर के तौर पर काम कर रहा था। इस दौरान कई बार अरबाज अली ने उसका उत्पीड़न किया और उसकी बेइज्जती की।
तोहिद ने बताया है कि काम पर नहीं आने को लेकर उसका अरबाज के साथ विवाद हो गया था। इस दौरान मालिक अरबाज ने तोहिद के साथ जमकर बदतमीजी की और उसके ससुर के सामने ही उसे भद्दी भद्दी गालियां दी। इससे आहत होकर तोहिद डिप्रेशन में चला गया और केसर बाग में निर्माणाधीन बिल्डिंग की छठी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली।
सुसाइड के मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जब आरोपी की तलाश में उसके मकान पर दबिश दी तो वह फरार हुआ मिला है।