जहांगीरपुरी में दो समुदाय के बीच उपद्रव - आगजनी के बाद बढ़ी टेंशन
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में दो समुदाय के लोग जब आमने-सामने हुए तो दोनों के बीच पथराव के बाद जमकर बवाल हुआ
नई दिल्ली। आज रामनवमी के शोभा यात्रा के दौरान दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में दो संप्रदाय आमने सामने आ गए। जिसका नतीजा रहा कि दोनों तरफ से पथराव के बाद जहांगीरपुरी में हिंसा की घटना हो गई।
गौरतलब है कि दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के अवसर पर शोभा यात्रा के दौरान दोनों समुदाय के लोग एक दूसरे से भिड़ गए। जिस कारण मौके पर भारी पथराव हो गया। दिल्ली में हुई इस हिंसा की सूचना के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।
देश के गृह मंत्री अमित शाह ने आरपीएफ के 200 जवानों की टीम को इलाके में तैनात कर दिया है । वही 10 टीमें गठित कर दी गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से शांति की अपील की है।
भारी पथराव के बाद अब दिल्ली पुलिस के स्पेशल फोर्स ने मौके की स्थिति संभाल ली है। मौके के चश्मदीद गवाह सब इंस्पेक्टर का कहना है कि दोनों तरफ से गोलीबारी हुई है।