ट्रिपल मर्डर- पेंचकस व चाकू से पति पत्नी एवं बेटे को गोद डाला

सीओ सिटी संग्राम सिंह एवं शहर कोतवाल उदयवीर सिंह पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे।

Update: 2024-11-10 07:21 GMT

बिजनौर। हमलावरों द्वारा पति-पत्नी और उनके बेटे की पेंचकस एवं चाकू से गोदकर नृशंस हत्या कर दी गई है। तीनों की लाश अलग-अलग कमरों में पड़ी मिलने से लोगों में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फॉरेंसिक एवं डॉग स्क्वायड की मदद से हमलावरों तक पहुंचने के प्रयास कर रही है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की छानबीन की है।

रविवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मिर्दगान के खस्सो इलाके में आबादी से तकरीबन बाहर की तरफ स्थित मकान के भीतर 50 वर्षीय भूरा और उसकी 45 वर्षीय पत्नी उबैदा एवं 18 वर्षीय बेटे याकूब के शव अलग-अलग कमरों में लहू लुहान हालत में पड़े हुए मिले हैं। मामले की जानकारी मिलते ही मोहल्ले में मची अफरातफरी के बीच स्थानीय लोगों द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद सीओ सिटी संग्राम सिंह एवं शहर कोतवाल उदयवीर सिंह पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को छानबीन में पता चला है कि सवेरे के समय भूरा के घर का दरवाजा अंदर से बंद था, सवेरे देर तक भी जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो नजदीक में ही रहने वाली रिश्तेदार ने मौके पर पहुंचकर आवाज लगाते हुए दरवाजा भी खटखटाया। लेकिन अंदर से कोई गतिविधि नहीं होने पर जब उसने दरवाजे से झांककर देखा तो बरामदे में लाश पड़ी हुई थी और खून बिखरा हुआ था

इसके बाद महिला ने जैसे ही चिल्लाना शुरू किया तो आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि जहां पर यह वारदात हुई है, उस मकान की बाउंड्री छोटी है और अगल-बगल में भी प्लाट खाली पड़े हुए हैं।

पति-पत्नी की लाशे घर के आंगन में पड़ी हुई थी, जबकि उनके 18 वर्षीय बेटे का शक एक कमरे में पड़ा हुआ था। पुलिस का मानना है कि तीनों की हत्या चाकू और पेचकस आदि से गोदकर की गई है और वारदात के बाद आरोपी छत से कूद कर फरार हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की छानबीन की है। पुलिस को लूटपाट के बीच साक्ष्य मौके पर नहीं मिले हैं, क्योंकि मृतक की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी।Full View

Tags:    

Similar News