गला काटकर फेंकी गई लाश, गांव में सनसनी

गांव के एक युवक की गला काटकर हत्या की गई और बाद में शव को गांव के बाहर फेंका गया।;

Update: 2022-01-06 06:25 GMT

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव के एक युवक की गला काटकर हत्या की गई और बाद में शव को गांव के बाहर फेंका गया।

शव को देखकर गांव के लोगों में हलचल मच गई। आसपास के लोगों ने लाश को देखने के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।

मामला हरपुरबुदहट इलाके के चंद्रपाल गांव का बताया जा रहा है।

जांच के दौरान पता चला है कि युवक देर शाम को घर से निकला था और सुबह संगीत हाल में युवक की लाश मिली।

मृतक की पहचान अजीत कुमार यादव पुत्र लालमन यादव के रूप में की गई है सूचना मिलने पर परिवार वाले भी घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

जांच में प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतक का गला मफलर से कसा गया था। जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है और परिजनों को आश्वासन दिया है।



 


Tags:    

Similar News