उदयपुर में हुई तालिबानी हत्या की यह केंद्रीय एजेंसी करेगी जांच

Update: 2022-06-29 06:27 GMT

उदयपुर। दिनदहाड़े दुकान में घुसकर दर्जी की हत्या के मामले को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा एनआईए को सौंप दिया गया है। गृह मंत्री अमित शाह के दफ्तर की ओर से टवीट के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि तालिबानी हत्या के इस मामले में किसी संगठन और अंतरराष्ट्रीय भूमिका की भी एनआईए द्वारा गहनता के साथ जांच पड़ताल की जाएगी।

बुधवार को गृह मंत्रालय की ओर से उदयपुर में दिनदहाड़े मंगलवार को अंजाम दी गई दर्जी कन्हैया लाल की हत्या के मामले को एनआईए के सुपुर्द कर दिया गया है। एसआईटी और एनआईए की टीम दर्जी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ के लिए उदयपुर पहुंच चुकी है। इस हत्याकांड की जांच अब एनआईए द्वारा अपने हाथ में ली जाएगी। गृह मंत्री अमित शाह के दफ्तर की ओर से ट्वीट के माध्यम से दी गई जानकारी में कहा गया है कि इस पूरे मामले की जांच एनआईए के सुपुर्द की गई है। दर्जी की हत्या में किसी संगठन अथवा अंतरराष्ट्रीय भूमिका की भी जांच पड़ताल की जाएगी।

इस बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी कन्हैया लाल के परिजनों से मिलने के लिए उदयपुर पहुंचे हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि राज्य में कानून व्यवस्था खराब है जिसके चलते अपराधियों को कानून का भय नहीं रहा है।

Tags:    

Similar News