शटर उखाड़कर दुकान में घुसे चोरों ने लाखों के जेवरात उड़ाए

जांच पड़ताल करने के साथ-सा द दुकान और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं।;

Update: 2024-12-23 07:23 GMT

आगरा। पुलिस द्वारा किए जाने वाले रात्रि गस्त के दावों की फल खुलेआम खोलते हुए शटर उखाड़ कर ज्वेलर्स की दुकान में घुसे चोर ताले तोड़कर सोनी एवं चांदी के जेवरात समेटकर फरार हो गए हैं चोरी गए माल की कीमत तकरीबन 5 लाख रुपए होना बताई जा रही है। चोरी की एक बड़ी वारदात को लेकर काली हो रही कमीज को उजली करने के प्रयासों में पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है।

सोमवार की सवेरे ताज नगरी आगरा के नरीपुरा इलाके में जब लोगों की आवाजाही शुरू हुई तो आसपास के लोगों ने मनोज वर्मा की श्री बालाजी ज्वैलर्स नामक दुकान का शटर टूटा हुआ देखा स्थानीय व्यक्तियों द्वारा तुरंत घटना की जानकारी मनोज वर्मा को दी गई सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे मनोज ने देखा की शटर तगड़ी एक डेढ़ फीट ऊपर उठा हुआ है अंदर जाकर देखा तो दुकान में रखे काउंटर के शीशे टूटे हुए थे और काउंटर में रखे सोने एवं चांदी के जेवरात गायब थे अंदर रखी अलमारी को जब चेक किया गया तो वह पूरी तरह से सुरक्षित मिली और उसमें रखे जेवरात भीतर ही मौजूद मिले माना जा रहा है कि चोरों ने अलमारी खोलने का प्रयास नहीं किया लेकिन काउंटर में जो कुछ हाथ लगा उसे समेटकर फरार हो गए घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल करने के साथ-सा द दुकान और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं।Full View

Tags:    

Similar News