विधानसभा के बाहर महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास-मचा हड़कंप

राजधानी में विधानसभा के बाहर पहुंची एक महिला ने आत्मदाह करते हुए अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया।;

Update: 2021-12-18 09:42 GMT

लखनऊ। राजधानी में विधानसभा के बाहर पहुंची एक महिला ने आत्मदाह करते हुए अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। आत्मदाह की कोशिश कर रही महिला को पुलिस ने निगाह पडते ही रोक लिया। फिलहाल हिरासत में ली गई महिला से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

शनिवार को राजधानी के हजरतगंज थाना क्षेत्र के विधानसभा के गेट नंबर एक के पास पहुंची महिला ने एक थैले के भीतर से ज्वलनशील पदार्थ निकालकर अपने ऊपर उडेल लिया। महिला को अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेलते हुए वहां पर सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस कर्मियों ने महिला को देख लिया। इससे पहले की महिला माचिस से आग जलाकर खुद को आग के हवाले कर पाती, इससे पहले ही भागदौड़ करके मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने महिला को आत्मदाह करने से रोक लिया। पुलिस तत्परता दिखाते हुए अपनी गाड़ी में बैठा कर महिला को थाने ले गई। महिला ने आत्मदाह का प्रयास क्यों किया है, इसकी वजह फिलहाल पता नहीं चल पाई है। पुलिस विधानसभा के गेट नंबर 1 के बाहर से हिरासत में ली गई महिला से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

Tags:    

Similar News