विवाद ही खत्म कर रहे परिवार- पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट
जनपद कुशीनगर से सामने आया है, जहां पर पति ने पत्नि को मौत की नींद सुला दिया और खुद भी आत्महत्या का प्रयास किया।;
कुशीनगर। प्रदेश में आपसी विवाद को लेकर आये दिन कहीं से कहीं से मामले सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ही मामला जनपद कुशीनगर से सामने आया है, जहां पर पति ने पत्नि को मौत की नींद सुला दिया और खुद भी आत्महत्या का प्रयास किया।
शहर के अहिरौली बाजार के रामपुर माफी इलाके में आपसी विवाद के चलते पति ने अपने जीवन साथी यानि पत्नी को धारदार हथियार से मौत की नींद सुला दिया। इसके पति ने खुद आत्महत्या का प्रयास किया, जिसके बाद पति की हालात गंभीर हो गई और उसे चिकित्सालय में एडमिट कराया गया।