बाइक सवार बदमाशों का आतंक- भीड़ पर दो स्थानों पर चलाई गोलियां

बाइक सवार बदमाशों ने आतंक फैलाते हुए रामपुर मनिहारान में भीड़ पर दो स्थानों पर गोलियां चलाई

Update: 2024-06-18 05:29 GMT

सहारनपुर। बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन बदमाशों ने 50 मीटर की दूरी के भीतर लोगों को निशाना बनाते हुए दो बार फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया। खाना खाने के बाद घर के बाहर बैठे कुछ युवकों पर बाइक पर आए बदमाशों द्वारा गोली चलाई गई। 50 मीटर दूर जाने के बाद दूध लेकर आ रहे एक युवक पर भी फायरिंग की गई। गनीमत इस बात की रही है कि दोनों ही घटनाओं में किसी की जान नहीं गई है।

जनपद सहारनपुर के थाना एवं कस्बा रामपुर मनिहारान के मोहल्ला बंजारान का रहने वाला नफीस अहमद अपने दो भाइयों तथा पड़ोस के लड़कों के साथ घर के बाहर बैठा हुआ था, जिस समय यह सभी युवक आपस में बैठे हुए बातचीत कर रहे थे उसी समय देर रात बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन अज्ञात बदमाशों ने जिनमें से एक युवक पहले से ही हाथ में तमंचा लिये था, उसने नजदीक पहुंचते ही भीड़ पर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए।

Full View

गोली चलने की आवाज सुनते ही घर के बाहर बैठे युवक बुरी तरह से घबरा गए और वह दौड़ धूप करते हुए इधर-उधर हो गए। गनीमत इस बात की रही कि किसी भी युवक को गोली नहीं लगी। फायरिंग की आवाज इतनी तेज थी कि कुछ लड़कों ने अपने कान पर हाथ रख लिए थे। यह घटना इलाके में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

यह मामला अभी पूरी तरह से चर्चा का विषय बन भी नहीं पाया था कि बाइक सवार बदमाशों ने 50 मीटर आगे जाकर दूध लेकर आ रहे मोहम्मद आलम पर भी फायरिंग कर दी। हालांकि बदमाशों की गोली से आलम भी बच गया, लेकिन अपने ऊपर गोली चली देखकर वह बुरी तरह से कांपने लगा। घटना की सूचना मिलने के बाद नफीस के घर पहुंची रामपुर मनिहारान पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 307 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर फरार हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News