हाथ टच होने के विवाद में टीचर का मर्डर- विरोध में पब्लिक उतरी सड़क पर
पुलिस ने हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुए प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराया है।
बूंदी। खाना खाने के बाद ढाबे के भीतर से निकलते समय वहां पर पहुंचे चार लोगों के साथ केवल हाथ टच होने के मामले को लेकर हुए विवाद में टीचर की चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या कर दी गई है। घटना के विरोध में सड़क पर उतरी पब्लिक ने टीचर की लाश को सड़क पर रखकर जाम लगाते हुए हंगामा किया। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर शांत कराया है।
बूंदी कोतवाली थाना क्षेत्र के सिंती का रहने वाला 26 वर्षीय टीचर मनीष मीणा, जिसकी 2 साल पहले ही नौकरी लगी थी, अपने दो दोस्तों के साथ सोमवार की देर रात लंका गेट इलाके में स्थित ढाबे पर खाना खाने के लिए गया था।
जिस समय टीचर मनीष मीणा अपने दोस्तों के साथ खाना खाने के बाद बाहर निकल रहा था, ठीक उसी समय ढाबे पर पहुंचे चार लोगों में से एक व्यक्ति से उसका हाथ टच हो गया।
इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद में जब गाली गलौज होने लगी तो मौके पर जमा हुए लोगों ने बीच बचाव कर दिया तो इसके बाद भी जब युवक नहीं माने तो मनीष पैदल ही वहां से जान बचाकर भाग लिया।
अंबेडकर सर्किल के पास पीछा कर रहे आरोपियों ने मनीष को पकड़ लिया और उसके ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए, जिससे वह लहूलुहान हो गया। घायल हुए टीचर को छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए।
मौके पर मौजूद अन्य लोग तथा मनीष के दोस्त उसे अस्पताल ले गए, जहां ज्यादा खून बहने की वजह से इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हमले की इस वारदात में मनीष का दोस्त सौरभ भी घायल हुआ है। मंगलवार को लोगों ने हत्या की इस वारदात के विरोध में सड़क पर उतरते हुए कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की जाने लगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुए प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराया है।