फिर हुई टारगेट किलिंग- कश्मीरी पंडित को गोलियों से भूना
मृतक परिवार में इकलौता कमाने वाला था जो अपने पीछे दो बच्चों के अलावा पत्नी को अकेला छोड़ गया है।
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे आतंकवादियों ने आज एक बार फिर से कश्मीरी पंडित को अपनी गोलियों का निशाना बनाते हुए टारगेट किलिंग की नई घटना को अंजाम दिया है। कश्मीरी पंडित की गोलियों से भूनकर हत्या कर दिए जाने की जानकारी मिलते ही सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी का काम शुरू कर दिया ह। शनिवार को जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों ने एक बार फिर से टारगेट किलिंग की वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी मिल रही है कि शोपियां जिले में आतंकवादियों द्वारा एक नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सरेआम गोलियां लगने से मरने वाला युवक कश्मीरी पंडित होना बताया जा रहा है। टारगेट किलिंग के अंतर्गत कश्मीरी पंडित की हत्या कर दिए जाने की सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों की ओर से इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी गई है। माना जा रहा है कि टारगेट किलिंग की वारदात को अंजाम देकर भागे आतंकवादियों की संख्या 2 से लेकर 3 हो सकती है, जिनकी सुरक्षाबलों ने घेराबंदी करनी शुरू कर रखी है।
कश्मीर जॉन पुलिस ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि आतंकवादियों ने एक नागरिक पूरन कृष्ण भट्ट पर उस समय गोलियों से हमला किया जब वह चौधरी गुंड शोपियां में बाग लगाने के लिए जा रहे थे। गोली लगने से घायल हुए पूरन कृष्ण भट्ट को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई है। मृतक परिवार में इकलौता कमाने वाला था जो अपने पीछे दो बच्चों के अलावा पत्नी को अकेला छोड़ गया है।