रजिस्ट्रार के ठिकानों पर SVU की छापेमारी

सरकारी सेवा में रहते हुए भ्रष्ट तरीके से आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में समस्तीपुर के निबंधन विभाग के सब रजिस्ट्रार मणिरंजन के तीन जिलों के चार ठिकानों पर आज एक साथ छापेमारी कर रही है।

Update: 2021-12-17 08:42 GMT

पटना। बिहार पुलिस की स्पेशल विजिलेंस यूनिट (एसवीयू) सरकारी सेवा में रहते हुए भ्रष्ट तरीके से आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में समस्तीपुर के निबंधन विभाग के सब रजिस्ट्रार मणिरंजन के तीन जिलों के चार ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर रही है।

एसवीयू के अपर पुलिस महानिदेशक एन. एच. खान ने बताया कि रंजन के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित किए जाने का मामला दर्ज किया गया। इसके बाद विशेष न्यायालय से आग्रह कर तलाशी वारंट लिया गया। रंजन के राजधानी पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के पाटली ग्राम अपार्टमेंट के एक फ्लैट, समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के काली मंदिर के निकट तुलसीकुंज और शंकर सदन के घर के साथ ही मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के उषा निकेतन स्थित आवास पर छापेमारी की जा रही है।

छापेमारी के दौरान पटना स्थित घर से नकद राशि के साथ ही अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं। हालांकि कितनी नकद राशि अभी बरामद की गई है इस संबंध में विभाग के अधिकारी बताने से बच रहे हैं।

Tags:    

Similar News