थाने में हंगामा- भाजपा नेता और सिपाही के बीच मारपीट

तेज आवाज में डीजे पर गाना बजाने को लेकर भाजपा नेता का सिपाही के साथ विवाद हो गया।

Update: 2022-08-28 07:38 GMT

लखनऊ। तेज आवाज में डीजे पर गाना बजाने को लेकर भाजपा नेता का सिपाही के साथ विवाद हो गया। थाने पर ले जाए गए भाजपा युवा मोर्चा के नेता और सिपाही के बीच मारपीट हो गई। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद समर्थकों ने थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया।

दरअसल जनपद प्रयागराज के बिजनौर थाना क्षेत्र के मलाही खेड़ा में रहने वाले भाजपा युवा मोर्चा के नेता गोलू लोधी ने थाने के ठीक पीछे स्थित मार्केट में लोधी लौह भंडार के नाम से अपनी दुकान खोल रखी है। शनिवार की देर रात गोलू लोधी अपने दोस्त प्रमोद एवं नितिन के साथ दुकान पर बैठा हुआ था। बराबर में मोबाइल शॉप पर तेज आवाज में डीजे पर गाने बज रहे थे।

आरोप है कि इसी दौरान बिजनौर थाने पर तैनात दो सिपाही मौके पर पहुंचे और गाली गलौज करते हुए उन्होंने डीजे पर बज रहे गाने को बंद करा दिया। भाजपा नेता ने जब सिपाहियों का विरोध किया तो वह भाजपा नेता को थाने लेकर पहुंचे। जहां हुए हंगामे के तहत भाजपा नेता एवं सिपाही के बीच मारपीट हो गईं। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्षेत्रीय दुकानदार एवं भाजयुमो कार्यकर्ता इकट्ठा होकर थाने पर पहुंच गए और सिपाही पर भाजपा नेता के साथ थाने में मारपीट का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया।पुलिसकर्मियों और क्षेत्रीय लोगों की इस दौरान थाने में जमकर कहासुनी हुई। मामला बढ़ता देखकर इस्पेक्टर राजकुमार ने आला अधिकारियों को मामले की जानकारी दी।सूचना मिलते ही एसीपी कृष्णानगर मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन देते हुए हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया।

Tags:    

Similar News