दिनदहाड़े लूट- बाजार में दुकान पर लटक रहे नोटों के हार लूटकर भागे बदमाश

बदमाशों द्वारा लूट गए हारों की कीमत तकरीबन ₹10000 होना बताई गई है।;

Update: 2025-01-19 11:54 GMT

मुरादाबाद। बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देते हुए दुकान पर बिक्री के लिए लटकाए गए नोटों के हार लूट लिए और वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों लुटेरे मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश में दौड़ धूप की, लेकिन बदमाश हाथ नहीं लग सके।

रविवार को महानगर की सदर कोतवाली क्षेत्र के बुध बाजार चौराहे पर जब लोगों की आवाजाही लगी हुई थी और लोग अपने काम से दुकानों पर पहुंचकर खरीदारी कर रहे थे।

उसी समय मुरादाबाद के डबल फाटक पर रहने वाले हिमांशु यादव की बुध बाजार में पुलिस चौकी के पास स्थित गोटा नोट कॉर्नर पर पहुंचे बाइक सवार दो बदमाशों ने दुकान पर बिक्री के लिए लटक रहे नोटों के हार खींच लिए और पहले से स्टार्ट बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।

दुकानदार के मुताबिक स्टार्ट बाइक लेकर खड़े युवक ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि दूसरे युवक ने अपने चेहरे पर नकाब लगा रखा था।

दिनदहाड़े हुई इस लूट को लेकर जब तक दुकानदार कुछ समझ पाता, उससे पहले ही लुटेरे मौके से भाग चुके थे। दुकानदार के शोर मचाने पर इकट्ठा हुए कुछ युवकों ने बदमाशों की तलाश में दौड़ धूप की, लेकिन वह हाथ नहीं लग सके।

बाद में सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश में इलाके की नाके बंदी की, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल सका। बदमाशों द्वारा लूट गए हारों की कीमत तकरीबन ₹10000 होना बताई गई है।Full View

Tags:    

Similar News