जमीनी विवाद में सेवानिवृत्त सिपाही की हत्या- पुत्र घायल, मुकदमा दर्ज
इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है जिनमें से एक को पुलिस ने हिरासत में लिया है ।
आजमगढ़। जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में बीती रात जमीनी विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में एक सेवानिवृत्त सिपाही की हत्या कर दी गयी जबकि उनका पुत्र गंभीर रुप से घायल हो गया। इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है जिनमें से एक को पुलिस ने हिरासत में लिया है ।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने मंगलवार को बताया कि जीयनपुर थाना कोतवाली अंतर्गत जमीन हरखोरी (लढ़िया) गांव निवासी नरसिंह यादव (65) का उनके पड़ोसी सुधीर यादव और मोनू यादव से नाली को लेकर विवाद काफी दिनों से चल रहा था । इस मामले में 4 नवम्बर की दोपहर में नरसिंह यादव अपने घर के बगल से जा रही नाली को जाम होने की वजह से साफ सफाई करके कचरे को साइड में कर दिए जिससे कचरे का पानी विपक्षी के जमीन में बह कर चला गया।
इसे लेकर दोनो पक्षों में कहासुनी हो गई ,फिर दिन में मामला शांत हो गया,उसी रात में लगभग 10 बजे विपक्षियों ने बरामदे में सो रहे नरसिंह यादव के बेटे गोलू को बरामदे से खींचकर बाहर लाकर मारने पीटने लगे। शोर सुनकर नरसिंह यादव अपने बेटे को बचाने के लिए दौड़े तब तक विपक्षियों द्वारा नरसिंह यादव के ऊपर ईंट पत्थर से हमला कर दिया गया। जिससे बाप बेटे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों और ग्रामीणों द्वारा गंभीर रूप से घायल अवस्था में नरसिंह यादव और उनके बेटे गोलू को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने नरसिंह यादव को मृत घोषित कर दिया और बेटे का इलाज करके छोड़ दिया गया।
सूचना मिलते ही जीयनपुर कोतवाली पुलिस और सीओ सगड़ी मौके पर पहुंचकर शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। पुलिस द्वारा मौके की जांच पड़ताल की जा रही है। पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। मृतक अभी हाल ही में सिपाही के पद से सेवानिवृत हुआ था उसके पास दो बेटी एक बेटा है । दोनों बेटियों की शादी हो गई थी बेटे की शादी की तारीख पड़ गयी थी।