शादी में 6 साल की मासूम से रेप- विरोध में आगजनी, तोड़फोड़ एवं जाम

पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी करने के बजाय मामले को छेड़छाड़ से जोड़ने की कारगुजारी शुरू कर दी।

Update: 2022-11-05 09:06 GMT

मैनपुरी। शादी समारोह के दौरान टॉयलेट करने के लिए गई 6 साल की मासूम को पड़ोसी युवक ने अपनी हवस का शिकार बना लिया। खून बुरी तरह लथपथ हालत में मिली बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खेल दिखाने वाली पुलिस ने जब मामला छेड़छाड़ से जोड़ने और आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी की कोशिश नही की तो विरोध में सड़क पर उतरे गांव वालों ने तोड़फोड़ के साथ आगजनी की घटना को अंजाम दे दिया है। सड़क पर जाम लगाते हुए ग्रामीण धरना प्रदर्शन करने में लगे हुए है। आला अधिकारी गांव वालों को समझा बुझा सर मामला शांत कराने के प्रयासों में जुटे हुए हैं।

मैनपुरी के मैरिज हाल में आयोजित की गई मामा की शादी में परिजनों के साथ पहुंची 6 साल की मासूम के साथ पड़ोस के युवक द्वारा रेप की वारदात को अंजाम दे दिया गया है। बीती रात अंजाम दी गई रेप की इस वारदात के अंतर्गत पीड़ित बालिका टॉयलेट के लिए अकेली ही शौचालय गई थी। बच्ची को अकेली देखकर पड़ोस के ही आलू कचोरी का ठेला लगाने वाले व्यकित के बेटे ने दबोच लिया और उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दे दिया। तकरीबन घंटे भर तक जब बच्ची वापस नहीं लौटी तो चिंतित हुए परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। टॉयलेट में खून से लथपथ बालिका को देखते ही परिवार के लोगों के पैर तले की जमीन खिसक गई। पूछताछ किए जाने पर बच्ची ने पड़ोस के युवक का नाम परिजनों के सामने उजागर किया।

परिवार के लोग बच्ची को तुरंत अस्पताल ले गए और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी करने के बजाय मामले को छेड़छाड़ से जोड़ने की कारगुजारी शुरू कर दी। पुलिस की इस कारगुजारी से गांव वालों में रोष फैल गया। शनिवार को गांव वालों ने आरोपी पिता के ठेले जिस पर वह कचोरी बेचने का काम करता है, को आग के हवाले कर दिया। आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए गांव वाले तोड़फोड़ करते हुए सड़क पर उतर गए। जाम लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने मामला समझाने की कोशिश की। लेकिन गांव वाले मानने को तैयार नहीं हुए। उच्चाधिकारियों तक जब यह मामला पहुंचा तो गांव में पहुंचे उच्चाधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए मामला शांत कराया।

Tags:    

Similar News