पूर्व मुखिया का मर्डर- दौड़ा दौड़ाकर किया गोलियों से छलनी

19 गोलियां लगने के बाद खून से सनी हालत में अस्पताल ले जाएं गए ठेकेदार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है।

Update: 2024-08-06 06:42 GMT

पटना। पूरी तरह से बेखौफ हो चुके बदमाशों ने सरेआम मर्डर की वारदात को अंजाम देते हुए बाइक पर सवार होकर जा रहे पूर्व मुखिया एवं ठेकेदार को गोलियों से छलनी कर दिया है। 19 गोलियां लगने के बाद खून से सनी हालत में अस्पताल ले जाएं गए ठेकेदार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस अब मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

बेतिया के महना गनी पंचायत के पारस पकड़ी गांव के रहने वाले पूर्व मुखिया जितेंद्र सिंह बाइक पर सवार होकर अपने नए घर बानु छापर जा रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने रेलवे गुमटी के पास ठेकेदार की बाइक को रोक लिया और कनपटी पर पिस्तौल तान दी।

मौत को सामने खड़ी देख जितेंद्र सिंह बाइक को छोड़कर मौके से भाग खड़े हुए। लेकिन बदमाशों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा और आगे भागते हुए जा रहे जितेंद्र पर पीछे से दनादन गोलियां बरसाते रहे।

बदमाशों ने गोलियां बरसाते हुए रेलवे गुमटी के पास ही पूर्व मुखिया को गोलियों से छलनी कर दिया, हालांकि पूर्व मुखिया सड़क पर भागते हुए लोगों से बचाने की गुहार लगाते रहे। रास्ते से होकर गुजर रहे एक व्यक्ति ने इस नजारे को देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी।

लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, उस वक्त तक गोलियों से छलनी हुए पूर्व मुखिया की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Tags:    

Similar News