रेलवे यार्ड में नाबालिक से दरिंदगी- हालत नाजुक- सीसीटीवी...

पुलिस ने रातभर दरिंदे को तलाशा लेकिन वह अभी तक हाथ नहीं लग सका है।;

Update: 2025-03-28 10:56 GMT

बरेली। ट्रेन में चढ़ते समय प्लेटफार्म पर गिरे पिता को लेने के लिए आउटर पर रेलगाड़ी से कूदने के बाद स्टेशन पर जा रही 14 साल की नाबालिग को हैवान ने रेलवे यार्ड के झाड़ियों में ले जाकर अपनी हवस का निशाना बनाते हुए उसके साथ दरिंदगी कर डाली। खून से लथपथ हालत में आरपीएफ के पास पहुंची लड़की को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से नाजुक हालत होने पर लड़की को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

एटा की रहने वाली 14 साल की नाबालिग उत्तराखंड के टनकपुर में पूर्णागिरी मंदिर के दर्शन करने के बाद अपने पिता, मौसी और मौसेरे भाई के साथ ट्रेन में सवार होकर वापस लौट रही थी, देर रात जिस समय यह ट्रेन बरेली सिटी स्टेशन पर पहुंची तो लड़की के पिता कुछ सामान लेने के लिए प्लेटफार्म पर उतर गए।

ट्रेन के चलने पर जैसे ही लड़की के पिता गाड़ी में चढ़ने लगे, वैसे ही पैर फिसलने से वह प्लेटफार्म पर गिर पड़े, यह देखकर नाबालिग का मौसेरा भाई ट्रेन से उतर गया, जबकि नाबालिग और उसकी मौसी ट्रेन में ही बैठी रही।


जब कोच में पिता और मौसेरा भाई नहीं दिखाई दिया तो परेशान हुई नाबालिग आउटर पर ट्रेन के धीमी होते ही नीचे कूद गई। रेलगाड़ी से उतरने के बाद जब वह अपने पिता और मौसेरे भाई की तलाश में स्टेशन की तरफ दौड़कर जा रही थी तो इसी दौरान स्टेशन के यार्ड में एक युवक ने उसे पकड़ लिया और मुंह दबाकर उसे झाड़ियां में ले गया, जहां दरिंदे ने लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाया और रेप करने के बाद फरार हो गया।

दरिदंगी किये जाने से खून से लथपथ हुई लड़की ने आरपीएफ को सूचना दी, आरपीएफ की जानकारी पर जीआरपी ने नाबालिक को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया,

जहां गंभीर हालत के चलते लड़की को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसपी जीआरपी मुरादाबाद आशुतोष शुक्ला ने नाबालिग से पूछताछ की।

एसपी ने बताया है कि नाबालिग की हालत में सुधार होने पर उससे आरोपी के हुलिए आदि के बारे में पूछा जाएगा। जीआरपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर एक वीडियो बनाया है, जहां पर पुलिस को खून पड़ा हुआ मिला है।

पुलिस ने रातभर दरिंदे को तलाशा लेकिन वह अभी तक हाथ नहीं लग सका है।Full View

Tags:    

Similar News