गोद ली हुई 4 साल की बेटी को दंपति ने उतारा मौत के घाट
बेटी आयत की हत्या कर दी और जल्दबाजी में उसका अंतिम संस्कार करने की कोशिश भी की।;
मुंबई। छत्रपति संभाजी नगर जनपद में दंपति द्वारा अंजाम दी गई मर्डर की वारदात के अंतर्गत दोनों ने गोद ली हुई 4 साल की बेटी को मौत के घाट उतार दिया है। मामले की जानकारी मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने बेटी की हत्या करने के आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया है।
महाराष्ट्र पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर जनपद के सिल्लोड में रहने वाले 35 वर्षीय फहीम शेख तथा उसकी 27 वर्षीय पत्नी फोजिया ने एक लड़की को गोद लिया था।
पुलिस के मुताबिक बीते दिन दंपति ने कथित तौर पर गोद ली हुई अपनी 4 साल की दत्तक बेटी आयत की हत्या कर दी और जल्दबाजी में उसका अंतिम संस्कार करने की कोशिश भी की।
स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने बच्ची के शव को बरामद करते हुए दंपति को अरेस्ट कर लिया है।
दंपति द्वारा गोद ली गई चार साल की बेटी का मर्डर किस वजह से किया गया है, फिलहाल पुलिस दंपति से पूछताछ करते हुए इसका कारण जानने की कोशिश कर रही है।