एयर फोर्स के इंजीनियर की गोली मारकर हत्या- खिड़की से साधा निशाना
पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।;
प्रयागराज। एयर फोर्स के चीफ इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल करते हुए कमरे को सील कर दिया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालकर हमलावरों तक पहुंचने के प्रयासों में लगी हुई है।
प्रयागराज के बम्हरौली इलाके की एयर फोर्स कॉलोनी में शनिवार की तड़के अंजाम दी गई हत्या की घटना में एयरफोर्स के चीफ इंजीनियर एसएन मिश्रा की बदमाशों ने गोली मार कर उस समय हत्या कर दी, जब 24 घंटे एयर फोर्स कर्मियों के पहरे में रहने वाली कॉलोनी में बने मकान में चीफ इंजीनियर सो रहे थे।
जानकारी मिल रही है कि शनिवार की तड़के तकरीबन तकरीर 3:00 बजे पीछे के गांव की तरफ से बाउंड्री क्रॉस करके मकान तक पहुंचे हमलावरों ने खिड़की से निशाना लगाते हुए कमरे में सो रहे एयर फोर्स इंजीनियर को गोली मारी।
गोली चलने की आवाज को सुनकर जब तक परिवार के लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचते उस वक्त तक हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे।
गोली लगने से लहूलुहान हुए इंजीनियर को परिजन मिलिट्री हॉस्पिटल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हाई सिक्योरिटी कॉलोनी में मर्डर की वारदात की सूचना पर एयर फोर्स के सीनियर अफसर मौके पर पहुंच गए। उधर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद उस कमरे को सील कर दिया है, जिसमें इंजीनियर की हत्या की गई है। पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।