हापुड़ में जाम लगा रहे वकीलों की पुलिस से भिड़ंत- लाठी बजाकर खदेड़े

महिला अधिवक्ता के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर का विरोध करते हुए सड़क पर जाम लगा रहे वकीलों की पुलिस के साथ भिड़ंत हो गई।

Update: 2023-08-29 11:55 GMT

हापुड। महिला अधिवक्ता के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर का विरोध करते हुए सड़क पर जाम लगा रहे वकीलों की पुलिस के साथ भिड़ंत हो गई। वकीलों के जाम से जब दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लग गई तो पुलिस ने समझा बुझाकर वकीलों को शांत करने का प्रयास किया। लेकिन इस दौरान वकीलों की पुलिस के साथ भिडंत हो गई। जिसके चलते पुलिस ने लाठियां फटकार कर वकीलों को दूर तक दौड़ाया।

मंगलवार को जिला बार एसोसिएशन ने बीते दिन ही महिला वकील के खिलाफ दर्ज की गई फिर के विरोध में धरना प्रदर्शन का ऐलान किया था। पूर्व योजना के मुताबिक कचहरी में इकट्ठा हुए वकील नारेबाजी करते हुए चौराहे पर पहुंचे और वहां पर विरोध प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया। वकीलों द्वारा रास्ता अवरुद्ध कर दिए जाने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई। मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने जब जाम लगा रहे वकीलों को समझा बुझाकर रास्ता खुलवाने का प्रयास किया तो वकील पुलिस के साथ उलझ गए। काफी देर तक होती रही नोंकझोंक का कोई नतीजा निकलते नहीं देख पुलिस ने वकीलों के ऊपर लाठियां भांजनी शुरू कर दी।


पुलिस के लाठियां फटकारते ही मौके पर भगदड़ मच गई और वकील वहां से इधर-उधर भाग खड़े हुए। वकीलों को खदेड़ने के बाद पुलिस ने रास्ते को सुचारू कराया। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को कार में सवार होकर महिला अधिवक्ता प्रियंका त्यागी अपने पिता व दो अन्य लोगों के साथ हापुड से चलकर गाजियाबाद की तरफ जा रही थी। गढ़ रोड स्थित एक होटल के सभी पहुंचते ही लेपर्ड बाइक पर सवार होकर आए सिपाही ने उनकी कार में टक्कर मार दी। महिला अधिवक्ता ने सिपाही पर अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया। उधर रेलवे रोड चौकी पर तैनात सिपाही मोहन का आरोप है कि वह ड्यूटी पर थाने की तरफ जा रहा था। तभी कार में होर्न बजाया। इस पर सिपाही ने हाथ हिलाते हुए सड़क खाली होने का इशारा किया। लेकिन कार चालक ने कार रोक दी,जिसमें सवार एक व्यक्ति और वकील महिला वकील ने उसके साथ मारपीट कर दी।Full View

Tags:    

Similar News