शुरू हुई गोगामेड़ी की अंतिम यात्रा - चप्पे चप्पे पर पुलिस और पब्लिक..
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया जाएगा
जयपुर। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव हनुमानगढ़ के गोगामेडी में किया जाएगा। राजपूत सभा भवन से आरंभ हुई गोगामेड़ी की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। हत्या के विरोध में अलवर शहर के बाजार बंद पड़े हुए हैं।
बृहस्पतिवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का शव एंबुलेंस के माध्यम से पोस्टमार्टम हाउस से राजपूत सभा भवन में पहुंचा। जहां राजपूत समाज के लोगों ने गोगामेड़ी के अंतिम दर्शन किए हैं। हत्या के विरोध में बंद चल रहे अलवर शहर के बाजारों की दुकानों के बंद रहने के बीच सुखदेव सिंह गोगामेडी की अंतिम यात्रा उनके पैतृक गांव हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी के लिए आरंभ हुई है
उनके पार्थिव शरीर पर रास्ते में जगह-जगह पहले से इकट्ठा पब्लिक द्वारा पुष्प वर्षा की जा रही है। सुरक्षा के मददेनजर चप्पे चप्पे पर की गई पुलिस की तैनाती लोगों पर चौकन्नी निगाह रख रही है। रास्ते में लोग उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए जगह-जगह जमा हो रहे हैं। इससे पहले गोगामेडी हत्याकांड को लेकर 11 सूत्रीय मांगों पर सहमति बनी है। एन आई ए से मामले की जांच कराने की अनुशंसा के बाद परिजन पोस्टमार्टम करने के लिए तैयार हुए थे।