अभयारण्य क्षेत्र के आसपास रेत का अवैध परिवहन, महिला रेंजर को धमकी
शिवपुरी जिले के करैरा क्षेत्र में सोनचिरैया अभयारण्य के पास वाले इलाके में रेत के अवैध परिवहन के कार्य में लिप्त लोगों द्वारा महिला रेंजर काे धमकाने के मामले की जांच प्रारंभ कर दी गयी है।
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा क्षेत्र में सोनचिरैया अभयारण्य के पास वाले इलाके में रेत के अवैध परिवहन के कार्य में लिप्त लोगों द्वारा महिला रेंजर काे धमकाने के मामले की जांच प्रारंभ कर दी गयी है।
पुलिस सूत्रों ने इस घटना के सिलसिले में प्रकरण दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश प्रारंभ की गयी है। सूत्रों के अनुसार दो ट्रैक्टर ट्रालियों को अवैध रूप से रेत का परिवहन करते हुए वन विभाग और पुलिस की टीम ने पकड़ा था। इसके बाद रास्ते में ही एक जीप और मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए कुछ लोगों ने ट्रैक्टर ट्रालियों को महिला रेंजर को धमकी देकर छुड़ा लिया और वाहन अपने साथ लेकर भाग गए।
इस मामले में वन कर्मचारियों की ओर से करेरा थाने में लगभग 5 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। करैरा की रेंजर दीपमाला का कहना है कि वे कल अपने दल के साथ सोनचिरैया क्षेत्र में गश्त कर रही थीं। उसी दौरान में दो ट्रैक्टर ट्रॉली रेत भरकर आ रहे थे, जिन्हें चेक करने के बाद पकड़ा गया। उनको लेकर आ ही रहे थे, तभी रास्ते में एक जीप और मोटरसाइकिल पर सवार होकर कुछ लोग आए। उन्होंने धमकी दी, अभद्रता करी और ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर भाग गए। इस मामले में पुलिस में प्रकरण दर्ज कराया गया है।