सुरक्षा करने वाले कांस्टेबल का खौफनाक कदम,परिवार के साथ की आत्महत्या
सोला क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी ने पत्नी और पुत्री के साथ आत्महत्या कर ली है एक सुसाइड नोट मिला व केस की जाँच की जा रही
अहमदाबाद। अहमदाबाद शहर के सोला क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी ने पत्नी और पुत्री के साथ आत्महत्या कर ली है एक सुसाइड नोट मिला व केस की जाँच की जा रही है।
दरअसल गुजरात के अहमदाबाद शहर के सोला क्षेत्र से खबर मिली, कि सोला क्षेत्र के एक पुलिसकर्मी ने अपने परिवार के साथ मिलकर आत्महत्या कर ली, पुलिस ने बताया दीवा हाइट्स निवासी 35 वर्षीय कांस्टेबल कुलदीपसिंह भ. यादव ने अपनी 28 वर्षीय पत्नी रिद्धिबेन और 2 वर्षीय पुत्री आकांक्षा के साथ 12वीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली। यह घटना करीब 1 बजे हुई पड़ोसियों से पूछताछ किये जाने पर बताया गया कि जब उन्हें कुछ धड़ाम से गिरने की आवाज आई और उन्होंने देखा कि कांस्टेबल की पत्नी रिद्धिबेन नीचे खून से लतपत ज़मीन पर गिरी हुई थी। करीब एक से दो मिनट में कांस्टेबल कुलदीपसिंह अपनी बेटी आकांक्षा को गोद में लेकर १२वी मंजिल से कूद गया। कॉल पर 5 मिनट में ही एंबुलेंस आ गई थी, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।
पुलिस से जानकारी मिली है कि कुलदीप द्वारा लिखे सुसाइड नोट में आत्महत्या का कोई कारण नहीं बताया गया व लिखा की आत्महत्या अपनी मर्ज़ी से कर रहे हैं। घर वालो को कोई किसी भी तरह से परेशान न किया जाय, उन्होंने यह भी लिखा ही पुलिस थानें में उनके साथ काम करने वाले सभी पुलिसवाले भी बहुत अच्छे थे। सभी का काफी सपोर्ट भी मिलता था। परिवार और दोस्तों के नामों का भी जिक्र किया और सभी की तारीफ की है। पड़ोस में ही रहने वाली कुलदीप सिंह की बहन ने बताया कि वे फ्लैट की 12वीं मंजिल पर पत्नी रिद्धीबेन और 2 साल की बेटी आकांक्षा के साथ रहते थे। कुलदीप और रिद्धा का स्वभाव बहुत अच्छा था। बेटी के साथ दोनों खुशहाल जीवन जी रहे थे। दोनों ने ही कभी इस बारे में कोई बात नहीं कि उनकी जिंदगी में कोई समस्या भी है। इतना कुछ सुनने के पश्चात पुलिस ने तीनो के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।
कुलदीपसिंह भ. यादव वस्त्रापुर पुलिस स्टेशन में कांस्टेबल के पद पर पांच साल से कार्यरत था। परन्तु उसके अचानक से इस बड़े कदम को उठाने का कारण व इस तरह से आत्महत्या कर लेने का कारणों पता नहीं चल सका है। पुलिस की जाँच पड़ताल जारी है।