देने आई थी खुशियां अब दे गई गम- शादी के तीसरे दिन ही दुल्हन फुर्र

Update: 2022-12-09 09:45 GMT

अंबाला। गाजे-बाजे और बारात के साथ हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक सात फेरे लेकर लाई गई दुल्हन तीसरे दिन ही घर का माल समेटकर रात के अंधेरे में फुर्र हो गई। खुशियां देने के लिए लाई गई दुल्हन जब युवक को जिंदगी भर का गम दे गई तो उसने पुलिस को तहरीर देकर माल लेकर फरार हुई युवती को बरामद करने की गुहार लगाई है।

शुक्रवार को अंबाला जनपद के गांव सलोना निवासी विक्रम सिंह ने बताया है कि उसकी शादी 4 दिसंबर को जनपद यमुनानगर के गांव राजपुर निवासी संगीता के साथ पूरे हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी हुई थी। लेकिन बड़े अरमानों के साथ घर में लाई गई उसकी पत्नी शादी के तीसरे ही दिन घर में रखी तकरीबन 200000 रूपये की नगदी के साथ-साथ लगभग 300000 रूपये के जेवरात समेटकर अपने साथ ले गई है। दुल्हन के फरार होने का उस समय पता चला जब सवेरे के समय विक्रम सिंह और उसके परिवार के लोग सोकर उठे और दुल्हन को नदारद हुआ पाया। दुल्हन के फरार होने से चिंतित विक्रम सिंह और उसके परिवार वालों ने फरार हुई दुल्हन की हर संभावित स्थान पर तलाश की। उसके मायके में भी फोन करके पूछा गया लेकिन कहीं से भी जब फरार हुई दुल्हन का सुराग नहीं लगा तो पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

Tags:    

Similar News