स्कूल बैग में मिले गुटखे ने 11वीं कक्षा की छात्रा की ले ली जान
स्कूल में पिता के सामने मिली डांट से क्षुब्ध होकर मकान के ऊपरी हिस्से में पहुंच गई और दरवाजा बंद करके फांसी का फंदा...
महोबा। स्कूल बैग में गुटखे का पाउच मिलने के बाद टीचर द्वारा पिता को स्कूल में बुलाकर उनके सामने लगाई गई डांट से क्षुब्ध हुई स्टूडेंट घर पहुंचकर फांसी के फंदे पर झूल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दरअसल महोबा के मोहल्ला कबरई थाना क्षेत्र के विवेक नगर मोहल्ले में किरयाना की दुकान चलाने वाले अमित साहू की बेटी रोजाना की तरह कन्या इंटर कॉलेज में पढ़ने के लिए गई थी। इस दौरान स्कूल टीचर को छात्रा के गुटखा खाने का पता चल गया। इसकी पुष्टि के लिए जब टीचर द्वारा छात्रा के बैग की जांच पड़ताल की गई तो उसके भीतर से गुटखे का पाउच मिल गया।
इस मामले को लेकर टीचर ने छात्रा के पिता को स्कूल में बुलाया और उनके सामने छात्रा को गुटखा खाने को लेकर डांट फटकार लगाई और कहा कि गुटखा खाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। छुट्टी के बाद घर लौटी छात्रा स्कूल में पिता के सामने मिली डांट से क्षुब्ध होकर मकान के ऊपरी हिस्से में पहुंच गई और दरवाजा बंद करके फांसी का फंदा गले में लटका लिया।
थोड़ी देर बाद जब परिजन उसे खोजते हुए उपरी मंजिल पर पहुंचे और उन्होंने आवाज लगाई तो अंदर से कोई रिस्पांस नहीं मिलने पर परिजनों ने खिड़की से झांक कर देखा। जहां छात्रा फांसी के फंदे पर झूल रही थी। शोर शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने दरवाजा तोड़ा और फांसी के फंदे पर झूल रही छात्रा को नीचे उतारा। तत्काल अस्पताल ले जाई गई छात्रा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी वीरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि छात्रा ने सुसाइड किया है। शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।