भला है कोई बात- बगैर लाइसेंस के ही बेच रहे थे दवाई- दो मेडिकल स्टोर सीज

नियम को तांक पर रखते हुए दो लोगों ने बगैर लाइसेंस लिए ही दुकान खोलकर दवाई बेचना शुरू कर दिया।

Update: 2023-01-14 11:01 GMT

सहारनपुर। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लाइसेंस लेकर दवा बेचने की दुकान खोलने के नियम को तांक पर रखते हुए दो लोगों ने बगैर लाइसेंस लिए ही दुकान खोलकर दवाई बेचना शुरू कर दिया। ड्रग इंस्पेक्टर का जब छापा पड़ा तो बगैर लाइसेंस दवाई बेच रही दोनों दुकानों को सीज कर दिया गया है। औषधि प्रशासन की ओर से की गई इस बड़ी कार्रवाई से अब बगैर लाइसेंस दवा बेच रहे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

औषधि प्रशासन की टीम ने विभिन्न मेडिकल स्टोर व ड्रग्स हाउस पर छापेमारी की। इस दौरान रामानंदी मार्केट में मौजूद दो ड्रग हाउस को लाइसेंस ना होने के चलते सील कर दिया गया है। इसके साथ ही अन्य मेडिकल स्टोर से दवाईयों के सैंपल व कई दवाईयों के बिल मांगे गए हैं। शनिवार को ड्रग इंस्पेक्टर लवकुश प्रसाद ने बताया कि टीम ने महानगर के विभिन्न मेडिकल स्टोर पर छापा मारा है। किशनपुरा मार्केट में हरिओम मेडिकल स्टोर पर टीम ने छापेमारी कर दो दवाओं के सैंपल लिए गए हैं। जिन दवाओं के सैंपल जांच के लिए लिए गए हैं उनमें एंटीबायोटिक दवाएं शामिल है। इसके साथ ही सात दवाओं के बिल भी मेडकल स्टोर स्वामी से मांगे गए हैं। जबकि ग्रोवर मेडिकल स्टोर से एक पेनकीलर दवा के सैंपल जांच के लिए मांगे गए हैं। जबकि पांच दवाओं के बिल मालिक से ड्रग विभाग की टीम ने जांच के लिए मांगे हैं। इसी के साथ रामानंद मार्केट में हर्बल ड्रग हाउस व भारती कैमिकल्स पर छापेमारी की। दोनों ही दुकानों पर दवाये बेचने के लाईसेंस नही मिले है। दोनों दुकानोें को सीज कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News