दुकान खोल रहे बाप बेटे की दिन दहाड़े हत्या- सरेआम गोलियों से भूना

बदमाशों ने बाप बेटे के सिर एवं सीने में गोली मारी, जिससे दोनों वही लहूलुहान होकर धरती पर गिर पड़े और दोनों की मौत हो गई।

Update: 2023-09-20 07:07 GMT

आजमगढ़। घर परिवार की आजीविका के लिए रेडीमेड दुकान खोलकर साफ सफाई कर रहे बाप बेटे को बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर सरे आम भून दिया। अपनी जान बचाने के लिए बाप बेटे एक निर्माणाधीन मकान की तरफ भागे, परंतु हमलावरों ने दौड़ाकर बाप बेटे को सिर एवं सीने में गोली मारकर सडक पर ही ढेर कर दिया। दिन दहाड़े हुई डबल मर्डर की इस वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस महक में में हड़कंप मच गया। आईजी और एसपी ने चार थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर डबल मर्डर की वारदात की जांच पड़ताल की। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

बुधवार को महाराजगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के सरदहा बाजार में रेडीमेड कपड़ों का कारोबार करने वाला 54 वर्षीय रशीद अहमद अपने 22 वर्षीय बेटे शोएब के साथ दुकान खोलकर साफ सफाई कर रहा था।

इसी दौरान बाइक पर सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने दुकान की सफाई कर रहे बाप बेटे पर हमला बोल दिया। दिन दहाडे गोलियां चलते ही बाजार में बुरी तरह से भगदड़ मच गई। बाप बेटे भी गोलियों की चपेट में आने से बचने के लिए नजदीक में बन रहे मकान की तरफ दौड़ पडे।

मगर बदमाशों ने दोनों का पीछा करते हुए उन्हें गोलियों से भून दिया। बदमाशों ने बाप बेटे के सिर एवं सीने में गोली मारी, जिससे दोनों वही लहूलुहान होकर धरती पर गिर पड़े और थोड़ी देर तड़पने के बाद दोनों की मौत हो गई।

दिन दहाड़े डबल मर्डर की वारदात को अंजाम देते हुए हमलावर हवा में हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। दिन निकलते ही डबल मर्डर की जानकारी मिलते ही आईजी अखिलेश कुमार और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य चार थानों की पुलिस अपने साथ लेकर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की छानबीन करने के अलावा आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस घटना के पीछे पुराना विवाद होना बताई जा रही है।

एसपी अनुराग आर्य ने बताया है कि डबल मर्डर की इस वारदात के सिलसिले में मृतक रेडीमेड कारोबारी के बेटे ने पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ जांच करते हुए जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News