अवैध उत्खनन मामले में अंचलाधिकारी के ठिकानों पर EOU की छापेमारी

बिहार पुलिस की ईओयू ने पटना जिले के बिहटा के तत्कालीन अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह के दो ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

Update: 2022-02-25 07:45 GMT

पटना।  बालू के अवैध उत्खनन मामले में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने आज पटना जिले के बिहटा के तत्कालीन अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह के दो ठिकानों पर आज एक साथ छापेमारी कर रही है।

ईओयू के आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि विजय कुमार सिंह के भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ गांव स्थित पैतृक आवास तथा राजधानी पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र के गोला रोड के रंजन पथ स्थित आवास पर एक साथ छापेमारी की जा रही है। विशेष न्यायालय से तलाशी वारंट मिलने के बाद विभाग की ओर से अलग-अलग टीम दोनों ही ठिकानों पर छापेमारी करने में लगी है।

बालू के अवैध खनन को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी में अब तक अंचलाधिकारी के ठिकाने से लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति होने की जानकारी मिली है।


Tags:    

Similar News